शिमला-09 अगस्त (rhnn) : प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल में आई फ्लू के मामले बढ़ रहे हैं। अस्पताल में रोज 30 से ज्यादा मामले आ रहे हैं। इसमें 18 से 20 मामले स्कूली बच्चों और कालेज के छात्रों के हैं। डाक्टरों की मानें तो इस समय शहर में आई फ्लू तेजी से फैल रहा है। आई फ्लू के ज्यादातर मामले स्कूली बच्चों में आ रहे हैं। आईजीएमसी में शुरुआत में ज्यादातर आई फ्लू के मामले युवाओं में ही आ रहे थे, लेकिन अब ज्यादा उम्र के लोगों में भी आई फ्लू के मामले आने लगे है। आई फ्लू के बढ़ते मामलों को देखते हुए ने डाक्टरों ने एडवायजरी जारी कर कहा कि आई फ्लू के प्रति लोगों को सचेत रहने की आवश्यकता है। अगर किसी भी छात्र को आई फ्लू फैलता है तो ऐसी स्थिति में तीन से चार दिन तक घर पर ही रहना चाहिए। आई फ्लू एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में तेजी से फैलता है। किसी भी व्यक्ति के साथ तौलिया शेयर न करें। आई फ्लू अगर एक आंख में है तो दूसरी आंख में उस हाथ को नहीं लगाना चाहिए। आंख में दवाई डालने से पहले अपने हाथ को सेनेटाइज करना चाहिए। संक्रमित होने की स्थिति में लोगों के संपर्क में आने से बचना चाहिए।
आईजीएमसी की आई ओपीडी के सह-प्राध्यापक डा. विनय गुप्ता ने बताया कि आई फ्लू का वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति को तेजी से फैलता है। इस कारण संक्रमित व्यक्ति को भीड़ में नहीं जाना चाहिए। कुछ दिनों के लिए अलग रहने की सलाह दी जाती है।