RHNN
Uncategorizedट्रेंडिंग न्यूज़युवात्मालोकमंच

हिमाचल कांग्रेस से बागी विधायकों को भाजपा से मिली टिकट

शिमला-26 मार्च (rhnn) : भाजपा ने गुजरात, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक और पश्चिम बंगाल में आगामी उपचुनावों के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी की। हिमाचल प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने उन्हीं उम्मीदवारों को चुनाव में उतारा है जो इस सीट पर विधायक रह चुके हैं। भारतीय जनता पार्टी ने धर्मशाला से सुधीर शर्मा, लाहौल-स्पीति से रवि ठाकुर, सुजानपुर से राजेंद्र राणा, बड़सर से इंद्रदत्त लखनपाल, गगरेट से चैतन्य शर्मा और कुटलैहड़ से देविन्दर कुमार (भुट्टो) को उतारा है।

Related posts