शिमला-26 मार्च (rhnn) : लाहुल स्पिति से उपचुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी व कांग्रेस से बागी हुए विधायक रवि ठाकुर को शिमला में NSUI व यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का गुस्सा झेलना पड़ा। बता दें कि मंगलवार को रवि ठाकुर जब रिज मैदान पहुंचे तो वहां पहले से मौजूद एनएसयूआई व यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता उन्हें देख भड़क गए। इसी बीच कार्यकर्ताओं को अपनी ओर आता देख रवि ठाकुर तुरंत आशियाना रेस्तरां में जा घुसे लेकिन एनएसयूआई कार्यकर्ताओं में रोष इतना था कि वे दौलत सिंह पार्क की तरफ दीवार फांद कर आशियाना के टैरेस में जा पहुंचे और जमकर रवि ठाकुर सहित अन्य कांग्रेस के बागी विधायकों के खिलाफ नारेबाजी की। स्थित को देखते हुए तुरंत पुलिस कर्मी आशियाना के भीतर पहुंचे और आशियाना का गेट अंदर से बंद कर दिया।
इसी बीच काफी देर तक एनएसयूआई कार्यकर्ता टैरेस से आशियाना के भीतर घुसने का प्रयास करते रहे लेकिन वहां तैनात पुलिस कर्मियों ने इन कार्यकर्ताओं को भीतर जाने से रोका। इस दौरान माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया था। काफी मशक्कत के बाद कार्यकर्ताओं को शांत किया गया और उन्हें आशियाना से बाहर भेजा। जिस समय यह घेराव व प्रदर्शन चल रहा था उस समय रवि ठाकुर के अलावा राज्य सभा सांसद हर्ष महाजन आशियाना के भीतर मौजूद थे। यहां पर हर्ष महाजन ने पत्रकार वार्ता बुलाई थी। इसी बीच एनएसयूआई के पदाधिकारियों ने अपने प्रदर्शन व घेराव को जायज ठहराते हुए बागी विधायकों से जवाब जानना चाह कि आखिर जिस कांग्रेस पार्टी ने उन्हें पद व मान-सम्मान के अलावा विधायक पद पर पहुंचाया उसी पार्टी के साथ आखिर उन्होंने धोखा क्यों किया। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में इन 6 विधायकों का प्रदेश भर में पुतला दहन व घेराव किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस तरह के दल-बदल करने वाले लोग लोकतंत्र के लिए खतरा हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह से राज्यसभा चुनाव के लिए क्रॉस वोटिंग की गई वह निंदनीय है।