मंडी/शिमला-02 अप्रैल (rhnn) : मंडी संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी कंगना रणौत ने मंगलवार को द्रंग विधानसभा क्षेत्र के तहत शिवाबदार में द्रंग मंडल भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस के लोग उनके बारे में दुष्प्रचार करने में लगे हैं ।
कंगना ने कहा कि कांग्रेस ने देश का कबाड़ा करके रख दिया था, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की बागडोर संभालने के बाद आज इसे विकास के पथ पर अग्रणी बनाया है। ससे पहले कंगना ने माता घटासनी के मंदिर में माथा टेका। उनके साथ द्रंग के विधायक पूर्ण चंद ठाकुर, पूर्व मंत्री सुरेश भारद्वाज, पूर्व मंत्री एवं मंडी संसदीय सीट के प्रभारी गोबिंद ठाकुर, पूर्व प्रत्याशी ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर और भाजपा नेता ज्योति कपूर सहित अन्य नेता मौजूद रहे।