शिमला 13 अगस्त 2025 (RHNN) : छोटा शिमला श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में जन्माष्टमी महोत्सव इस वर्ष भी हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। 10 अगस्त से आरंभ हुए इस पर्व के तहत मंदिर को रंग-बिरंगे फूलों से सजाया गया है, वहीं बाजार को रोशनी की लड़ियों और झंडों से आकर्षक रूप दिया गया है। श्री सनातन धर्म सभा छोटा शिमला की ओर से बुधवार को मंदिर से कसुम्पटी मंदिर तक भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इसमें भारी संख्या में स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं ने भाग लिया। यात्रा के दौरान भगवान श्रीकृष्ण और राधा के भजनों से वातावरण भक्तिमय हो उठा।
शोभायात्रा की विशेषता विभिन्न प्रकार की झांकियां, ठाकुरजी की पालकी, राधा रानी और लड्डू गोपाल की वेशभूषा में सजे बच्चों की मनमोहक प्रस्तुतियां रहीं। बच्चों के नृत्य और आकर्षक मुद्राओं ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। यात्रा कसुम्पटी मंदिर पहुंचने पर स्थानीय मंदिर सभा की ओर से सभी श्रद्धालुओं का स्वागत किया गया।इस अवसर पर भजन गायकों ने भावपूर्ण भजन प्रस्तुत कर माहौल को और भी आध्यात्मिक बना दिया। कार्यक्रम के अंत में भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।