शिमला 15 अगस्त 2025 (RHNN) : राज्य सरकार द्वारा मनोनीत सदस्य के रूप में विवेक शर्मा विधायक कुटलैहड़ ने इंडस यूनिवर्सिटी में बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें आगामी समय में छात्रों को उच्च शिक्षा के बेहतर अवसर उपलब्ध कराने को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। बैठक में यह तय किया गया कि शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने, तकनीकी और व्यावसायिक पाठ्यक्रमों को प्रोत्साहन देने तथा आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को विशेष सहायता प्रदान करने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे। साथ ही, डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने और ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा की पहुंच सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया गया। बैठक के अंत में भविष्य की कार्ययोजना का प्रारूप तैयार किया गया।