RHNN
Uncategorizedट्रेंडिंग न्यूज़लोकमंच

भारत विष्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था : शिव प्रताप शुक्ल

शिमला 15 अगस्त 2025 (RHNN) : 79वां स्वतंत्रता दिवस राजभवन में हर्षाेल्लास और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। इस अवसर पर, राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने प्रदेश एवं देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं और राजभवन के कर्मचारियों में मिठाइयां वितरित कीं। कार्यक्रम का आयोजन राजभवन के पूर्वी लॉन में किया गया, जहां राज्यपाल ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। राजभवन में तैनात पुलिस गार्द ने उन्हें सलामी दी और राज्यपाल ने परेड का निरीक्षण किया। इस अवसर पर लेडी गवर्नर श्रीमती जानकी शुक्ला भी उपस्थित रहीं। राज्यपाल ने अपने संदेश में कहा कि भारत आज विकास के प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘स्वतंत्रता दिवस केवल तिरंगा फहराने का पर्व नहीं है, बल्कि इसे हम अपने सबसे बड़े उत्सव के रूप में मनाते हैं। आज भारत अपने विकास दृष्टिकोण और योजनाओं के साथ विष्व पटल पर मजबूती से खड़ा है। भारत विष्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है और निकट भविष्य में तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है।’’

राज्यपाल ने कहा कि 15 अगस्त, 1947 का दिन भारतीय इतिहास का गौरवपूर्ण अध्याय है, जो असंख्य स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग, बलिदान और संघर्ष से संभव हुआ। उन्होंने कहा, ‘‘मैं उन सभी महान देशभक्तों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और उन वीर सपूतों को नमन करता हूं जिन्होंने स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद भी देश की एकता, अखंडता और सीमाओं की रक्षा के लिए अपना सर्वाेच्च बलिदान दिया। उनका साहस और त्याग हम सभी के लिए सदैव प्रेरणास्रोत रहेगा।’’ उन्होंने कहा कि यह दिन हमें गर्व और सम्मान का अहसास कराता है और साथ ही हमारे कर्तव्यों की भी याद दिलाता है। हर नागरिक को राज्य और देश की एकता, अखंडता और विकास में योगदान देना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘अमृत काल में हम सबको संकल्प लेना चाहिए कि अपने-अपने क्षेत्र में देश और प्रदेश की प्रगति में योगदान देंगे, ताकि भारत विकास और समृद्धि के शिखर तक पहुंच सके।’’ इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव श्री सी.पी. वर्मा भी उपस्थित थे।

Related posts