RHNN
करियरट्रेंडिंग न्यूज़नारी शक्तिलोकमंच

एएनएम व जीएनएम की अनुपूरक परीक्षा का परिणाम घोषित

शिमला 16 अगस्त 2025 (RHNN) : हिमाचल प्रदेश नर्सिंग रजिस्ट्रेशन काउंसिल ने जून 2025 में आयोजित एएनएम व जीएनएम प्रथम, द्वितीय और तृतीय वर्ष की अनुपूरक परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। रजिस्ट्रार डॉ. पुष्पा पंवर ने जानकारी दी कि एएनएम प्रथम वर्ष में कुल 33 छात्राएँ परीक्षा में शामिल हुईं, जिनमें से 30 छात्राएँ उत्तीर्ण रहीं। परिणाम 91.30 प्रतिशत रहा। वहीं एएनएम द्वितीय वर्ष में 5 छात्राएँ शामिल हुईं, जिनमें से 3 ने सफलता प्राप्त की। परीक्षा परिणाम 77 प्रतिशत रहा।

जीएनएम प्रथम वर्ष में 280 छात्राएँ परीक्षा में बैठीं, जिनमें से 219 पास हुईं और परिणाम 78.21 प्रतिशत रहा। जीएनएम द्वितीय वर्ष में कुल 148 छात्राएँ शामिल हुईं, जिनमें से 131 ने सफलता प्राप्त की। परीक्षा परिणाम 85.80 प्रतिशत रहा।जीएनएम तृतीय वर्ष की परीक्षा में 103 छात्राएँ शामिल हुईं, जिनमें से 93 पास हुईं और कुल परिणाम 90.12 प्रतिशत रहा।डॉ. पंवार ने बताया कि जो छात्राएँ इस परीक्षा में उत्तीर्ण नहीं हो पाईं, उनकी द्वितीय अवसर परीक्षा अक्टूबर-नवंबर में आयोजित की जाएगी। परीक्षा परिणाम परिषद की वेबसाइट www.hpnurseshimla.org पर भी उपलब्ध है।

Related posts