शिमला 18 अगस्त 2025 (RHNN) : कोटगढ़ वैली टैक्सी-मैक्सी ऑपरेटर यूनियन ने समाज सेवा की दिशा में सराहनीय पहल करते हुए “मंडी आपदा” के लिए 11,000 रुपये का चेक एसडीएम कुमारसैन के माध्यम से मुख्यमंत्री राहत कोष में भेंट किया। उल्लेखनीय है कि यह कुमारसैन एवं नारकंडा की एक ऐसी यूनियन है जो हर सामाजिक दायित्व समझते हुए सदैव योगदान के लिए ततपर रहती है।
इस अवसर पर एसडीएम कुमारसैन ने सैंज यूनियन कार्यालय को एक स्ट्रेचर एवं 100 मास्क भी प्रदान किए। उन्होंने कहा कि स्ट्रेचर और मास्क से आपातकालीन स्थिति में प्राथमिक उपचार और सहयोग देना आसान होगा। इस मौके पर यूनियन के प्रधान, विशाल मेहता, उप-प्रधान संजीव कुमार, सचिव अनूप मंगल, कोषाध्यक्ष राकेश शरोल भी उपस्थित रहे ।