शिमला 23 अगस्त 2025 (RHNN) : राजकीय कन्या महाविद्यालय शिमला में कैंपस मित्र चुनी गई छात्राओं के लिए प्रतीक चिन्ह वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. अनुरिता सक्सेना ने शिरकत की। उन्होंने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि कैंपस मित्र किसी भी संस्थान की रीढ़ होते हैं। ये विद्यार्थी सहयोगी ही नहीं बल्कि प्रेरणा स्रोत भी होते हैं जो शिक्षकों और छात्रों के बीच सेतु का कार्य करते हैं।
कैंपस मित्र शैक्षणिक एवं सामाजिक गतिविधियों को निभाते हुए अपने साथियों का मार्गदर्शन तो करेंगे ही साथ ही शिक्षकों को भी विभिन्न कार्यों में सहयोग देंगे। इस विशेष अवसर पर 56 छात्राओं को उनकी सेवा भावना, नेतृत्व क्षमता और दायित्व निर्वहन करने की योग्यता को देखते हुए ये प्रतीक चिन्ह प्रदान किए गए। इस अवसर पर छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ. सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि कैंपस मित्र बनने से छात्राओं को अपने कौशल एवं अनुभव बढ़ाने का अवसर मिलेगा और ये उनके भावी जीवन और करियर में भी सहायक होगा। आज के आयोजन में उप प्राचार्या डॉ. कार्तिक चौहान, डॉ. संध्या शर्मा महाविद्यालय परिवार के सदस्य और बड़ी संख्या में छात्राओं ने भाग लिया