RHNN
Uncategorizedट्रेंडिंग न्यूज़नारी शक्तिलोकमंच

सरकार ने पांच IPS अफसरों के किए तबादले

शिमला 27 अगस्त, 2025 (RHNN) : हिमाचल की कॉंग्रेस सरकार ने बुधवार को पांच आईपीएस अधिकारियों के तबादले आदेश जारी किए। लंबे समय से पोस्टिंग का इंतजार कर रहीं 2006 बैच की आईपीएस अधिकारी रानी बिंदु को आईजी (क्राइम) की जिम्मेदारी दी गई है।

डीआईजी पुलिस (क्राइम) डॉ. डीके चौधरी को प्रिंसिपल पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज डरोह भेजा गया है। वहीं डीआईजी (सेंट्रल रेंज) मंडी सौम्या सांबशिवम को आईजी पुलिस (नॉर्दर्न रेंज) धर्मशाला तैनात किया गया है।

डीआईजी विजिलेंस ब्यूरो शिमला राहुल नाथ का तबादला कर उन्हें डीआईजी पुलिस (सेंट्रल रेंज) मंडी भेजा गया है। इसी तरह एसपी ट्रेनिंग कॉलेज डरोह अरविंद चौधरी को एसपी (लीव रिजर्व) पुलिस मुख्यालय शिमला लगाया गया है।

मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना की ओर से जारी आदेशों के अनुसार, सभी अधिकारी विधानसभा सत्र के बाद नई जगह पर कार्यभार संभालेंगे।

Related posts