शिमला 27 अगस्त, 2025 (RHNN) : हिमाचल प्रदेश की अंडर-15 वॉलीबॉल छात्राओं की टीम बुधवार को पुणे के लिए रवाना हुई। यहां 29 और 30 अगस्त को होने वाले चयन ट्रायल्स में प्रदेश की बेटियां अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी। टीम को रवाना करते हुए निदेशक, शिक्षा आशीष कोहली ने खिलाड़ियों और कोच को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि हिमाचल की बेटियां खेलों में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रही हैं और प्रदेश का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन कर रही हैं।
चयनित खिलाड़ी भारतीय टीम का हिस्सा बनकर आगामी अंडर-15 वॉलीबॉल विश्व चैंपियनशिप (4 से 13 दिसंबर, सांगली, चीन) में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। टीम में कुल 8 खिलाड़ी शामिल हैं — ख्याती धनता, अदिति, रिया, प्रीति, गुंजन, आयाना वंश, वाणी और जागता। टीम का मार्गदर्शन कोच जितेन्द्र सिंह कर रहे हैं जबकि प्रबंधक की जिम्मेदारी अमरजीत कौर निभा रही हैं।