रिकांगपिओ/शिमला 28 अगस्त, 2025 (RHNN) : अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी पूह रविंद्र सिंह ठाकुर ने पूह विकास खंड की ग्राम पंचायत लियो के पंचायत घर में बागवानी, पशुपालन कृषि, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास व राज्य सहकारी बैंक द्वारा संयुक्त एक दिवसीय जागरूकता शिविर का शुभारंभ किया। इस अवसर पर रविंद्र ठाकुर ने स्थानीय लोगों को वन अधिकार अधिनियम 2006 के तहत भूमिहीनों को मालिकाना हक प्रदान करने की राज्य सरकार की अनूठी पहल पर प्रकाश डाला ताकि वंचित वर्गों को लाभ मिल सके। जिला बागवानी विभाग के विषय विशेषज्ञ डॉ देव राज कायथ ने सब के बगीचों में समय से पहले पतझड़ से बचाव व वैश्विक प्रतिस्पर्धा के युग में यूनिवर्सल कॉटन में अंतरराष्ट्रीय ग्रेडिंग स्टैंडर्ड पर जानकारी दी और सीधे संवाद के माध्यम से उपस्थित बागवानों के संशय दूर किए।
जिला कृषि विभाग के अधिकारियों ने वर्तमान राज्य सरकार द्वारा प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए उठाए जा रहे कदम पर प्रकाश डाला। विभिन्न विभागों के रिसोर्स पर्सन ने वर्तमान राज्य सरकार की कल्याणकारी नीतियों एवं उपेक्षित वर्गों के लिए वित्तीय सहायता पर विस्तृत जानकारी प्रदान की ताकि धरातल पर इन योजनाओं से उनके जीवन स्तर में सकारात्मक बदलाव संभव हो सके। अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी पूह ने बताया कि यह संयुक्त जागरूकता शिविर राजस्व मंत्री श्री जगत सिंह नेगी के निर्देशानुसार लगाया गया है तथा उनकी अनुकरणीय पहल के तहत मिनी कोल्ड स्टोर लगाने के लिए बागवानों को 50 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा तथा इस कोल्ड स्टोर की क्षमता 500 पेटियों की होगी। इस अवसर पर परियोजना सलाहकार समिति के सदस्य व प्रधान ग्राम पंचायत नमगियां श्री बलदेव सिंह नेगी, स्थानीय प्रधान नामग्याल कुमार, पंचायत जनप्रतिनिधि सहित कर्मचारी उपस्थित रहे।

