शिमला 30 अगस्त 2025 (RHNN) : राष्ट्रीय खेल दिवस मौके पर प्रदेश भर में खेल विभाग द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है । राज्य स्तरीय कार्यक्रम शिमला के इंदिरा गांधी खेल परिसर में आयोजित किया गया जहां पर आयुष एवम खेल मंत्री यादवेंद्र गोमा ने तीन दिवसीय स्पोर्ट्स मीट का शुभारंभ किया। इस मौके पर शिमला शहरी विधायक हरीश जनारथा भी मौजूद रहे । इस मौके खेल विभिन्न खेलो का आयोजन किया जा रहा है जहाँ शहर के स्कूलों के छात्र स्पोर्ट्स मीट में हिस्सा ले रहे हैं। स्पोर्ट्स मीट में बैडमिंटन बॉक्सिंग सहित खेलों का आयोजन किया जा रहा है इसके अलावा शनिवार को मैराथन का आयोजन भी किया जाएगा और युवाओं को खेलो की तरफ रुझान बढ़ाने के साथ ही नशे से दूर रहने का संदेश दिया जाएगा।
इस मौके पर आयुष एवं खेल मंत्री यादवेंद्र गोमा ने कहा कि राष्ट्रीय खेल दिवस हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद को समर्पित है। मेजर ध्यान चंद एक ऐसे व्यक्तित्व थे जिन्होंने एक सामान्य परिवार में जन्म लेकर भारतीय सेना में नौकरी के पश्चात हॉकी के खेल में अपना लोहा मनवाया और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लगातार भारत का परचम लहराया। भारतीय हॉकी को ओलंपिक में तीन गोल्ड मेडल और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उनके द्वारा किए गए 400 गोल और देश के प्रति उनका समर्पण उनको भारतीय खिलाड़ियों में अलग स्थान देता है।
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा खेलों को बढ़ावा देने के लिए कई ऐतिहासिक फैसले लिए जा रहे हैं। प्रदेश में दो वर्षों में दस इंदौर स्टेडियम ,10 आउटडोर स्टेडियम ,03 ,400 मीटर सिंथेटिक एथलेटिक्स ट्रैक, दो हॉकी एस्ट्रोट्रफर फील्ड, 9 जिला मुख्यालय में मल्टीजिम ओर तीन छात्रावासों का निर्माण करवाया है इसके अलावा प्रदेश सरकार द्वारा 2 वर्षों के दौरान खेलों को बढ़ावा देने और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए नगद पुरुस्कार राशि को भी बढ़ाया है। साथ खिलाड़ियों को किराए को भी यहां बढ़ाया गया है और डाइट मनी में भी बढ़ोतरी की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार खेलों को बढ़ावा देने हेतु प्रदेश में इनडोर स्टेडियम का निर्माण कर रही है।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर आज खेल परिसर में तीन दिन से स्पोर्ट्स मीट को आयोजन किया गया है।यहां पर 3 दिन लगातार प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा जिसमे आज बैडमिंटन बॉक्सिंग की प्रतियोगिता होगी । राष्ट्रीय खेल दिवस पर मैराथन भी रखी गई है और साइकलिंग भी करवाई जाएगी ।इसका मुख्य उद्देश्य यही है कि खेलों को बढ़ावा देना है मुख्यतः जो आजकल की युवा पीढ़ी नशे की ओर आकर्षित हुई है इनका ध्यान खेलो के प्रति केंद्रित करने के लिए यह तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्तर पर भी नशा अपने पैर पसार रहा हैं। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह द्वारा प्रयास किया है जहा की नशे से युवा पीढ़ी को बचाया जाए और खेलो के प्रति रुझान किया जाए। सरकार द्वारा तीन इनडोर स्टेडियम की घोषणा की है और दो का काम शुरू हो गया है ।इस वर्ष भी दो इनडोर स्टेडियम की घोषणा की है बजट पहुंच चुका है और जल्दी काम शुरू होगा । उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के खिलाड़ी अन्य राज्य की तुलना में ओलंपिक में गोल्ड मेडल सिल्वर लेकर आ रहे हैं। प्रदेश म खिलाड़ियों में प्रतिभा है ओर हम अपनी ओर से प्रयास कर रहे हैं उनकी प्रतिभा को आगे ले जाने के लिए उनकी मूलभूत जरूरत को पूरा करने का प्रयास कर रहे हैं।
आयुष एवम खेल मंत्री यादवेंद्र गोमा ने इंदिरा गांधी खेल परिसर का निरीक्षण भी किया और खेल परिसर के जीर्णोद्धार के लिए 50 लाख देने की घोषणा की है इस राशि से खेल परिसर में मुरम्मत के कार्य के साथ खिलाड़ियों को अन्य सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि शहरी विधायक हरीश जनारथा ने भी खेल परिसर के जीर्णोद्धार का आग्रह किया था इसके लिए 50 लाख पैसा दे दिया जाएगा