शिमला 30 अगस्त 2025 (RHNN) : इनर व्हील क्लब शिमला ने शुक्रवार को शिमला के रिज पर एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इसमें आईजीएमसी शिमला से डॉक्टरों और नर्सों की टीम आई थी। शिविर के दौरान 60 यूनिट रक्त एकत्र किया गया, जिसने इनर व्हील क्लब शिमला की सामाजिक जिम्मेदारी के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाया। महापौर सुरेंद्र चौहान ने शिविर का उद्घाटन किया और कहा कि रक्तदान वास्तव में एक नेक कार्य है जो अनगिनत लोगों की जान बचा सकता है। रक्तदान करके आप एक ऐसे महत्वपूर्ण संसाधन में योगदान करते हैं जिस पर अस्पताल और चिकित्सा संस्थान सर्जरी, आपातकालीन स्थितियों और पुरानी बीमारियों से जूझ रहे मरीजों के लिए निर्भर करते हैं। क्लब की अध्यक्ष निरुपमन चौधरी ने कहा कि प्रत्येक रक्तदान से तीन लोगों की जान बचाई जा सकती है, क्योंकि रक्त को लाल रक्त कोशिकाओं, प्लाज्मा और प्लेटलेट्स में विभाजित किया जा सकता है, जो अलग-अलग चिकित्सीय ज़रूरतों को पूरा करते हैं। यह एक सरल प्रक्रिया है जिसमें आपका लगभग एक घंटा लगता है, लेकिन इसका गहरा प्रभाव पड़ता है। नियमित रक्तदाता बनने पर विचार करें और दूसरों को भी इस जीवन रक्षक मिशन में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करें।
रक्तदान शिविर के साथ-साथ इनरव्हील क्लब शिमला ने 50 पुरुष सफाई कर्मियों को लंच बॉक्स और महिला सफाई कर्मियों को सैनिटरी नैपकिन भी वितरित किए। वहीं वंदना सूद ने 50 महिला सफाई कर्मियों को मासिक धर्म स्वच्छता पर एक बहुमूल्य व्याख्यान दिया और उन्हें खुद को स्वच्छ और स्वस्थ रखने के तरीके बताए। इस कार्यक्रम में अध्यक्ष निरुपमा चौधरी, सचिव वंदना सूद, उपाध्यक्ष सोनिया अरोड़ा, संपादक डा. कुशा पंडित चावला, आई.एस.ओ नवनीत कौर विरदी, कार्यकारी सदस्य मीनाक्षी सूद, अश्मिता शुक्ला और इनरव्हील सदस्य राज डोगरा और किरण मनचंदा उपस्थित थी।