RHNN
Uncategorizedएक्सपर्ट्स एडवाइजट्रेंडिंग न्यूज़लोकमंच

नेत्रहीन को रोशनी देकर उनके जीवन में उजाला करता है नेत्रदान : डॉ. अजय पाठक

सोलन/शिमला 03 सितम्बर 2025 (RHNN) : स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग सोलन एवं साई संजीवनी अस्पताल के संयुक्त तत्वावधान में आज यहां राष्ट्रीय नेत्रदान जागरूकता पखवाड़े के अंतर्गत एक कार्यक्रम आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय पाठक ने की।डॉ. अजय पाठक ने कहा कि राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा 25 अगस्त से 08 सितम्बर तक आयोजित किया जाता है। इस पखवाड़े का उद्देश्य नेत्रदान के महत्व को बढ़ावा देना है और कॉर्निया की मांग और आपूर्ति के बीच के अंतर को भरना है। उन्होंने कहा कि नेत्रदान एक पुनित कार्य है जो नेत्रहीन को रोशनी देकर उनके जीवन में उजाला करता है।

उन्होंने कहा कि नेत्रदान के लिए इच्छुक व्यक्ति नज़दीकी आई बैंक में जाकर अपना प्रतिज्ञा पत्र भर मृत्यु के उपरांत नेत्रदान कर सकता है। प्रदेश में इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज शिमला तथा डॉ. राजेंद्र प्रसाद राजकीय मेडिकल महाविद्यालय टांडा में आई बैंक है। डॉ. अजय पाठक ने इस अवसर पर राष्ट्रीय अंग एवं ऊतक प्रत्यारोपण संगठन के बारे में भी जानकारी प्रदान की। नेत्र विशेषज्ञ डॉ. आर.के. गुप्ता ने इस अवसर पर नेत्र रोग से बचाव एवं नेत्रदान के विषय पर सारगर्भित जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर कवि सम्मेलन का आयोजन भी किया गया। ज़िला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अमित रंजन तलवार, डॉ. संजय अग्रवाल, डॉ. सविता अग्रवाल सहित अन्य चिकित्सक इस अवसर पर उपस्थित थे।

Related posts