RHNN
Uncategorizedट्रेंडिंग न्यूज़लोकमंच

सीएम सुक्खू ने खैरी में आपदा प्रभावित परिवारों से की मुलाकात

सुजानपुर/शिमला 07 सितम्बर 2025 (RHNN) : मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्द्र सिंह सुक्खू रविवार को सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के खैरी पहुंचे। यहां उन्होंने आपदा प्रभावित परिवारों से मिलकर उनका दुख-दर्द बांटा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वह भलीभांति जानते हैं कि यह समय सभी के लिए कितना कठिन और पीड़ा से भरा है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रभावितों को हरसंभव सहायता उपलब्ध करवाई जाए। सीएम ने भरोसा दिलाया कि सरकार संकट की इस घड़ी में लोगों के साथ मजबूती से खड़ी है और मिलकर इस मुश्किल दौर से पार पाया जाएगा। इस मौके पर विधायक कैप्टन रणजीत राणा, सुरेश कुमार और पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र वर्मा भी मौजूद रहे।

Related posts