करसोग/शिमला 19 सितंबर 2025 (RHNN) : राज्य सरकार के मिशन डिजिटल को सफल बनाने और लोगों को पारदर्शी सेवाएं उपलब्ध करवाने के दृष्टिगत सिविल अस्पताल करसोग ने भी अपने कदम आगे बढ़ाए हैं। अस्पताल में उपचार के लिए आने वाले मरीजों को अब घंटों लाइन में लग कर पर्ची बनाने के लिए इंतज़ार नहीं करना पड़ेगा, बल्कि मरीज अपनी आभा आईडी के द्वारा काउंटर पर या क्यू आर कोड स्कैन कर अपनी पर्ची ऑनलाइन बना सकेंगे। अस्पताल में मरीजों की सुविधा के लिए 22 सितम्बर, 2025 से इस ऑनलाइन पर्ची सिस्टम को शुरू किया जा रहा हैं।
बीएमओ करसोग डॉ गोपाल चौहान ने बताया कि अस्पताल में सोमवार से ऑनलाइन पर्ची सुविधा शुरू कर दी जाएगी, ताकि मरीजों को लाइनों में खड़ा न होना पड़े। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन सिस्टम से रजिस्ट्रेशन के बाद डॉक्टर के पास उस मरीज का पिछला रिकॉर्ड भी उपलब्ध रहेगा। बीएमओ ने बताया कि इस सुविधा को शुरू करने के लिए आज अस्पताल में ऑनलाइन पर्ची सिस्टम का ट्रायल किया गया, जो पूरी तरह से सफल रहा। उन्होंने बताया कि इसके लिए सभी सेक्शन में 20 कंप्यूटर, 20 यूपीएस, 9 प्रिंटर और इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध करवा दी गई है और सभी इंचार्ज की ट्रेनिंग भी पूरी कर ली गई है, जिसके लिए मंडी से एक्सपर्ट बुलाए गए थे। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में यह योजना मरीज के उपचार और उनके समय बचाने में कारगर साबित होगी और इससे सरकार के डिजिटल मिशन को सफल बनाने में मदद मिलेगी।