ऊना/शिमला 19 सितंबर 2025 (RHNN) : उपायुक्त ऊना जतिन लाल ने शुक्रवार को डीसी कार्यालय के एनआईसी हॉल में जिला सुशासन सूचकांक (गुड गवर्नेंस इंडेक्स) की प्रगति की समीक्षा करते हुए आंकड़ों की सटीकता और बेहतर विभागीय प्रदर्शन पर विशेष जोर दिया। बैठक में सुशासन से जुड़े 9 थीम, 22 फोकस क्षेत्रों और 128 संकेतकों की विभागवार प्रगति पर विस्तृत चर्चा की गई। उपायुक्त जतिन लाल ने कहा कि जिला प्रशासन का लक्ष्य सुशासन के सभी मानकों पर उच्च प्रदर्शन सुनिश्चित करना है ताकि जनता को बेहतर और पारदर्शी सेवाएं मिल सकें। उन्होंने विशेष रूप से आंकड़ों की सटीकता और विश्वसनीयता पर जोर देते हुए कहा कि डेटा की शुद्धता सुशासन के सही मूल्यांकन की बुनियाद है। उन्होंने स्वास्थ्य, शिक्षा, ग्रामीण विकास, राजस्व और श्रम एवं रोजगार विभागों को एक सप्ताह के भीतर अद्यतन व संशोधित जानकारी उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान आवश्यक बुनियादी ढांचा, मानव विकास, सामाजिक सुरक्षा, महिलाएं व बच्चे, कानून-व्यवस्था, पर्यावरण संरक्षण, पारदर्शिता व जवाबदेही, आर्थिक प्रदर्शन तथा भूमि एवं राजस्व प्रबंधन जैसी प्रमुख थीमों की समीक्षा की गई। साथ ही, शिक्षा, स्वास्थ्य, कल्याण, जल शक्ति, लोक निर्माण, विद्युत बोर्ड, राजस्व, वन, पुलिस, जिला खाद्य आपूर्ति, कृषि, सतर्कता, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, ग्रामीण विकास, श्रम व रोजगार, जिला कल्याण, पशुपालन, कृषि, आबकारी व कराधान तथा डाइट सहित विभिन्न विभागों के प्रदर्शन पर विशेष चर्चा हुई। बैठक में जिला सांख्यिकी अधिकारी अशोक कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरिंदर शर्मा, संयुक्त निदेशक उद्योग अंशुल धीमान, जिला आयुष अधिकारी डॉ. किरण शर्मा, जिला विकास अधिकारी रमनवीर चौहान, जिला कार्यक्रम अधिकारी नरेंद्र कुमार, जिला कल्याण अधिकारी आवास पंडित, जिला श्रम अधिकारी अक्षय शर्मा, उप निदेशक कृषि कुलभूषण धीमान, उप निदेशक बागबानी के.के. भारद्वाज, जिला राजस्व अधिकारी अजय सिंह, डीएफसीसी राजीव शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।