RHNN
Uncategorizedट्रेंडिंग न्यूज़युवात्मा

किन्नौर जिला में प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम और प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना पर बैठक आयोजित

रिकांगपिओ/शिमला 24 सितंबर 2025 (RHNN) : उपायुक्त कार्यालय किन्नौर के सभागार कक्ष में आज प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम और प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना पर जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त किन्नौर डॉ. अमित कुमार शर्मा ने की।उपायुक्त ने अधिकारियों से योजना के माध्यम से आम जनता को हो रहे वास्तविक लाभ का ब्यौरा मांगा और जिला के लघु एवं सीमांत किसानों-बागवानों के लिए सस्ती दरों पर ऋण उपलब्ध करवाने पर बल दिया ताकि धरातल पर ग्रामीणों को लाभ प्राप्त हो सके और निर्धन एवं उपेक्षित वर्गों का विकास सुनिश्चित हो सके।

बैठक में बताया गया कि प्रधानमंत्री अनुसूचित जाति अभ्युदय योजना के तहत ग्राम पंचायत चगांव के धर्मालिंग गांव की वीडीपी को जिला स्तरीय परियोजना मूल्यांकन एवं अभिसरण समिति से पास कर दिया गया है और शीघ्र योजना के तहत मिलन वाले लाभ गांव को प्राप्त होंगे। इसके अलावा उपायुक्त ने जिला की ग्राम पंचायत काफनू व यांगपा-2 के सर्वे कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए ताकि प्रधानमंत्री अनुसूचित जाति अभ्युदय योजना का लाभ इन पंचायतों को शीघ्र प्राप्त हो सके।

बैठक की कार्यवाही का संचालन तहसील कल्याण अधिकारी बलबीर ठाकुर ने किया और योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी प्यारे लाल नेगी, जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी धनवीर ठाकुर, जिला कृषि अधिकारी डॉ. राजेश धीमान, लीड बैंक, पंजाब नेशनल बैंक के प्रबंधक रोहित सांगवान सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

Related posts