संघोल/शिमला 19 सितंबर 2025 (RHNN) : आयुष मंत्री ने भारी बारिश से प्रभावित संघोल क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने ग्राम पंचायत संघोल के खालटा गांव में क्षतिग्रस्त दो मकानों और चम्बी पुल के क्षतिग्रस्त रास्ते का मौके पर निरीक्षण किया।
इस दौरान मंत्री ने अधिकारियों को मार्ग की शीघ्र मरम्मत और क्षति आकलन की प्रक्रिया तेज करने के निर्देश दिए। खालटा में पूरी तरह क्षतिग्रस्त एक मकान के मालिक को उन्होंने अपनी ओर से 10 हजार रुपये की आर्थिक मदद भी प्रदान की।निरीक्षण के दौरान जसवंत डढवाल, सिविल अस्पताल के डॉ. मनीष राणा, डॉ. वरुण सूद समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी और स्थानीय गणमान्य लोग मौजूद रहे।