RHNN
Uncategorizedट्रेंडिंग न्यूज़युवात्मालोकमंच

हिन्दी सिर्फ भाषा नहीं, बल्कि हमारी सांस्कृतिक पहचान और एकता का प्रतीक : स्नेही

शिमला 19 सितंबर 2025 (RHNN) : ललित कला अकादेमी, क्षेत्रीय केन्द्र शिमला संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से चल रहे राजभाषा हिन्दी सप्ताह के तहत शुक्रवार को ललित कला दीर्घा में कला संवाद का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर व्याख्यान सहायक प्राध्यापक सत्यनारायण स्नेही, हिन्दी विभाग, राजकीय महाविद्यालय ठियोग ने दिया। उन्होंने अपने संबोधन में हिन्दी के गौरवमयी इतिहास, पौराणिक महत्व और वर्तमान समय में इसके योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि हिन्दी सिर्फ भाषा नहीं, बल्कि हमारी सांस्कृतिक पहचान और एकता का प्रतीक है। साथ ही उन्होंने कला और साहित्य के बीच गहरे संबंधों पर भी चर्चा की। कार्यक्रम में अकादेमी के कर्मचारी और स्थानीय कलाकार बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Related posts