RHNN
Uncategorizedकिड्स कार्नरट्रेंडिंग न्यूज़लोकमंच

क्यार कोटी स्कूल में ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ कार्यक्रम, हिमाचल-केरल की संस्कृति संग हुआ जश्न

शिमला 27 सितंबर 2025 (RHNN) : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, क्यार कोटी में शनिवार को ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सांस्कृतिक विविधता का जश्न मनाना और राष्ट्रीय एकता की भावना को मज़बूत करना रहा। कार्यक्रम का संचालन प्रभारी ईबीएसबी मोनिका चौहान ने किया, जबकि इसकी शुरुआत विद्यालय की प्रधानाचार्य मीनू जसवाल के प्रेरणादायक संबोधन से हुई।

इस दौरान छात्रों ने हिमाचल प्रदेश और केरल की संस्कृति को एक मंच पर उतारा। जहां हिमाचली व्यंजनों में सिड्डू, बबरू और पतरोड़े परोसे गए, वहीं केरल के स्वाद में इडली, डोसा, सांभर और चटनी भी शामिल रहीं। छात्र-छात्राओं ने पारंपरिक हिमाचली और केरल के परिधानों में मेहमानों को व्यंजन परोसकर कार्यक्रम को और भी रंगीन बना दिया। विद्यालय परिवार ने बताया कि ऐसे आयोजन न केवल विद्यार्थियों को भारतीय संस्कृति की विविधता से परिचित कराते हैं बल्कि उनमें एक-दूसरे की परंपराओं के प्रति सम्मान की भावना भी विकसित करते हैं।

Related posts