RHNN
Uncategorizedट्रेंडिंग न्यूज़लोकमंच

स्टेपिंग स्टोन हाई स्कूल में रक्तदान शिविर आयोजित

शिमला 28 सितंबर 2025 (RHNN) : सतगुरु माता सुदीक्षा महाराज के आशीर्वाद से संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा गुम्मा स्थित स्टेपिंग स्टोन हाई स्कूल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आईजीएमसी हॉस्पिटल की टीम ने 39 यूनिट रक्त एकत्रित किया। शिविर का उद्घाटन स्कूल की प्रधानाचार्य कमला चौहान ने किया। इस आयोजन में गुम्मा, ठियोग, तातल, अनु और आसपास के क्षेत्रों से अनेक संत उपस्थित रहे।

विशेष रूप से रामपाल शर्मा 62 वर्ष ने 215वीं बार रक्तदान कर इस पुण्य कार्य में भागीदारी दिखाई।इस मौके पर बाबा हरदेव सिंह ने कहा, रक्त नाड़ियों में बहे, नालियों में नहीं। उनका यह संदेश रक्तदान को केवल सामाजिक दायित्व नहीं बल्कि आध्यात्मिक सेवा का अभिन्न हिस्सा बनाता है। संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन ने बताया कि इस तरह के शिविरों का उद्देश्य रक्तदान के महत्व के प्रति जागरूकता बढ़ाना और सेवा भाव को जन-जन तक पहुंचाना है।

Related posts