RHNN
Uncategorizedट्रेंडिंग न्यूज़लोकमंच

देवनगर में आयोजित हुआ वित्तीय साक्षरता शिविर, ग्रामीणों को दी गई योजनाओं की जानकारी

शिमला 17 अक्टूबर (RHNN) : हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड शाखा घनाहटी की ओर से शुक्रवार को ग्राम पंचायत देवनगर में नाबार्ड के सौजन्य से वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में ग्रामीणों को बैंक की विभिन्न वित्तीय और ऋण योजनाओं की जानकारी दी गई। इस अवसर पर बैंक के सहायक प्रबंधक कृष्ण कुमार, कार्यकारी सहायक प्रेमलाल वर्मा और मदन शर्मा ने उपस्थित लोगों को बैंक की ओर से दी जा रही सुविधाओं और योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सरकार की ओर से चलाई जा रही प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, सपनों का संचय योजना जैसी योजनाएं आम जनता के हित में हैं और इनका लाभ हर व्यक्ति को लेना चाहिए।

शिविर में मोबाइल बैंकिंग से जुड़ी सावधानियों पर भी जागरूक किया गया। अधिकारियों ने कहा कि मोबाइल पर आने वाले ओटीपी या लिंक किसी के साथ साझा न करें, ताकि साइबर धोखाधड़ी से बचा जा सके। इसके अतिरिक्त सहायक प्रबंधक ने सशक्त महिला ऋण योजना समेत बैंक की अन्य ऋण योजनाओं की जानकारी भी दी। उन्होंने बताया कि महिलाओं को बिना किसी गारंटी के ऋण उपलब्ध करवाया जा रहा है ताकि उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जा सके। ग्रामीणों ने शिविर में उत्साहपूर्वक भाग लिया और बैंक अधिकारियों से कई सवाल भी पूछे।

Related posts