RHNN
Uncategorizedट्रेंडिंग न्यूज़युवात्मालोकमंच

स्वच्छता अभियान, युवाओं ने दिया स्वच्छ समाज का संदेश

शिमला, 11 जनवरी 26 (RHNN) : कैमली छात्र कल्याण संघ की ओर से पधाई माता मंदिर परिसर में रविवार को एक व्यापक स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। अभियान का उद्देश्य धार्मिक व सार्वजनिक स्थलों की स्वच्छता बनाए रखने के साथ-साथ समाज में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना रहा। इस मौके पर संघ के पदाधिकारियों, सदस्यों और स्थानीय युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

स्वच्छता अभियान के दौरान मंदिर परिसर, आसपास के रास्तों और सार्वजनिक स्थानों में फैले प्लास्टिक, पॉलिथीन, कागज व अन्य कचरे को एकत्र कर उचित स्थान पर निस्तारित किया गया। साथ ही लोगों को प्लास्टिक मुक्त वातावरण, पर्यावरण संरक्षण और नियमित स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूक किया गया। संघ के अध्यक्ष कपिल वर्मा ने कहा कि पधाई माता मंदिर आस्था के साथ-साथ क्षेत्र की सांस्कृतिक पहचान भी है। ऐसे पवित्र स्थलों को स्वच्छ रखना सभी का सामूहिक दायित्व है। उन्होंने कहा कि कैमली छात्र कल्याण संघ आगे भी सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्य निरंतर करता रहेगा।

वहीं संघ के सचिव करण शर्मा ने कहा कि स्वच्छता केवल एक दिन का अभियान नहीं, बल्कि इसे जीवनशैली का हिस्सा बनाना जरूरी है। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों ने स्वच्छता बनाए रखने और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया। स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे प्रेरणादायक बताया।

Related posts