RHNN
Uncategorizedट्रेंडिंग न्यूज़लोकमंच

बिलासपुर में सड़क हादसा एक की मौत 40 घायल

शिमला-03 मार्च (rhnn): बिलासपुर में सुबह सवेरे एक दर्दनाक बस सड़क हादसा हुआ है। जहां बस में सवार 41 यात्री में से एक की मौत हो गई है जबकि 40 सवार यात्री घायल हैं जिनका उपचार बिलासपुर अस्पताल में उपचार चल रहा है। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार सुबह करीब 7 बजकर 10 मिनट पर एक हरियाणा नम्बर की बस HR-37 B 007 बिलासपुर के खुनाला के पास अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटी जिसमें सवार एक की मौके पर मौत हो गई जबकि 40 घायल हो गए।

Related posts