RHNN
Uncategorizedट्रेंडिंग न्यूज़धर्म-संस्कृतियुवात्मालोकमंच

श्री संकट मोचन मन्दिर में 9वां अखंड हनुमान चालीसा पाठ 6 अप्रैल को

शिमला 05 अप्रैल (rhnn) : 9वां अखंड श्री हनुमान चालीसा पाठ 6 अप्रैल को संकट मोचन 9 बजे से 12 बजे तक किया जाएगा , तत्पश्चात् भंडारे का आयोजन भी किया जा रहा है। संकट मोचन सेवा दल सदस्य संजय ठाकुर , धर्मेंदर , कमल , प्रेम , मोहिंदर सिंह , वनीत, अनिल, कश्मीर, लविश ने बताया की पिछले 9 वर्षो से अखंड श्री हनुमान चालीसा पाठ करते आ रहे हैं। सेवा दल समस्त जनता से अग्राह करता है की इस उपलक्ष पर संकट मोचन मंदिर में आ कर भंडारे का प्रसाद ग्रहण करे ।

Related posts