RHNN
Uncategorizedट्रेंडिंग न्यूज़

बंजार में भीषण आग, करोड़ों का नुकसान

बंजार-10 अप्रैल (rhnn) : बंजार के पुराने बस अड्डे में बीती रात भीषण आग लग गई। आग से 9 दुकानों के साथ चार रिहायशी मकान जल कर राख हो गये । इस दौरान एक व्यक्ति लापता बताया जा रहा है। आग लगने से पूरी बंजार घाटी में अफरा तफरी मच गई। बंजार बाजार में आग की घटना उस वक्त हुई जब लोग गहरी निंद्रा में सो रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग, पुलिस और स्थानीय लोग,व्यापारी घटना स्थल पर पहुंचे और आग बुझाने में जुट गए। लेकिन काष्ठ कुनी के बनी दुकानें और घर धू धू कर जल गए। आग लगने का कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। आग की सूचना मिलते ही विधयाक सुरेंद्र शौरी और डीसी कुल्लू सहित प्रशासनिक अमला भी मध्य रात्रि बंजार पहुंचा उन्होंने आगजनी की घटना दुखद घटना बताया है और इसमें हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है।

Related posts