RHNN
Uncategorizedक्राइमट्रेंडिंग न्यूज़लोकमंच

मंडी में मां बेटी पर दराट से हमला 4 पर मामला दर्ज

मंडी-01 मई (rhnn) : बल्ह थाना क्षेत्र के तहत सेरला खाबू में मां-बेटी पर दराट से जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। हमलावरों में मां-बेटी के 2 सगे रिश्तेदार भी शामिल हैं। दोनों घायलों को रिवालसर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल काॅलेज नेरचौक रैफर किया है,जहां उनका उपचार चल रहा है। रक्षा देवी डाकघर थिनागलु तहसील बल्ह ने पुलिस में दर्ज करवाई शिकायत में आरोप लगाया है कि वे नया मकान बना रहे हैं और परिवार सहित टैंट में रह रहे हैं। आरोप है कि शनिवार रात 11 बजे के करीब उनकी बुआ के 2 लड़के अपने 2 अन्य साथियों सहित उनके टैंट में आ धमके और उन पर दराट और डंडों से धावा बोल दिया। इस दौरान उन्होंने जान से मारने की धमकियां दीं तथा गाली-गलौच भी किया। मामले की पुष्टि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंडी अमित यादव ने की है।

Related posts