RHNN
Uncategorizedक्राइमलोकमंच

राजधानी शिमला में जाने-माने डॉक्टर ने फांसी लगाकर जीवन लीला की समाप्त

शिमला-23 जून (rhnn) : राजधानी शिमला में जाने-माने डा सुरेंद्र सिंह ने फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। डा सुरेंद्र ने लोकल बस स्टैंड के समीप कृष्णा नगर स्थित अपने आवास पर शुक्रवार शाम को आत्महत्या कर ली। डॉ सुरेंद्र होम्योपैथी के एक ऐसे चिकित्सक थे जिन्होंने इस पेशे को बहुत ईमानदारी और बिना किसी लालच के निस्वार्थ भाव से किया और बेहद कम दामों पर वे अपने मरीजों को दवाई देते थे और उनकी जांच व इलाज करते थे। डॉ सुरेंद्र की तीन बेटियां हैं और तीनों विदेशों में रहती हैं।

डॉ सुरिन्दर बस स्टैंड के साथ कृष्णा नगर में अपनी पत्नी साथ रहते थे और उन्होंने अपने जीवन को समाप्त करने का एक बड़ा और दर्दनाक फैसला लिया। माना जा रहा है कि डा सुरेंद्र पिछले कुछ समय से तनाव में थे। डॉ सुरेंद्र सिंह कब तनाव में चले गए उन्हें पता ही नहीं चला। उनकी मौत की खबर सुनकर हर कोई स्तब्ध है। वे अच्छे चिकित्सक तो थे साथ ही बहुत शांत और सौम्य स्वभाव के इंसान थे। अभी आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है पुलिस इस मामले में छानबीन में जुटी है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए IGMC भेज दिया है।

Related posts