RHNN
Uncategorizedट्रेंडिंग न्यूज़लोकमंच

गैस सिलेंडर की लीकेज से मकान में आग, लाखों का नुकसान

मंडी-17 नवंबर (rhnn) : मंडी के सराज में भीषण अग्निकांड हुआ है। तुंगाधार पंचायत के मझाखल गांव में आज सुबह गैस सिलेंडर की लीकेज से एक मकान में आग लग गई। आग लगने एक ढाई मंजिला मकान जलकर राख हो गया। इस मकान में 4 परिवार रहते थे। आग इतनी भयानक थी कि देखते- ही देखते पूरा घर आग की चपेट में आ गया और सब कुछ जल कर राख हो गया। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने आगजनी की इस घटना पर दुख व्यक्त किया है। पंचायत प्रधान हेम राज ठाकुर ने बताया कि 18 कमरों के इस मकान में ओम प्रकाश , मुकेश कुमार,पुरुषोतम व भुपेंद्र कुमार के परिवार रहते थे।

आसपास के लोगों ने जैसे ही आग की लपटें और धुआं उठते हुए देखा तो सभी आग बुझाने जुट गए। लेकिन आग इतनी ज्यादा भयंकर थी कि पूरे घर में फैल गई और सारा सामान जल कर राख हो गया। सूचना मिलने के बाद अग्निशमन विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचे और लोगों की मदद से आग पर काबू पाया। पंचायत प्रधान सूचना पर प्रशासन की ओर राजस्व विभाग के अधिकारी नुकसान का आकलन करने मौके पर पहुंच गए हैं।

Related posts