RHNN
Uncategorizedकिड्स कार्नरयुवात्मालोकमंच

पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 3 विकेट से हराया

शिमला-05 अप्रैल (rhnn) : इंडियन प्रीमियर लीग में (IPL) के 17वें सीजन में रोमांचक मुकाबलों का दौर जारी है। 4 अप्रैल (गुरुवार) तक आईपीएल 2024 में कुल 17 मुकाबले खेले जा चुके हैं। आईपीएल 2024 के 17वें मैच में पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 3 विकेट से हरा दिया। पंजाब ने 200 रनों का लक्ष्य एक गेंद पहले हासिल किया और टीम की जीत के हीरो रहे शशांक सिंह।

शशांक सिंह ने 29 गेंदों पर छह चौकों और चार छक्कों की मदद से नाबाद 61 रनों की पारी खेलकर पंजाब किंग्स को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस के मुंह से जीत छीन ली। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी के दम पर पंजाब को गुजरात पर 3 विकेट से रोमांचक जीत दिलाई। पंजाब के सामने लक्ष्य 200 रनों का था और शशांक की हिटिंग की वजह से ये टीम 1 गेंद पहले मैच जीत गई। इतनी बेहतरीन पारी खेलने के बाद शशांक सिंह प्लेयर ऑफ द मैच बने ।

Related posts