RHNN
Uncategorizedएजुटेन्मेंटट्रेंडिंग न्यूज़नारी शक्तियुवात्मालोकमंच

छात्राओं ने सीखे आत्मरक्षा के गुर

शिमला-17 मई (rhnn) : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छोटा शिमला में छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर कोच दिनेश कुमार द्वारा सीखाएं गए। स्कूल में कक्षा 6 से 12 तक की 250 लड़कियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। समग्र शिक्षा रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण के समापन पर स्कूल प्रिंसिपल श्रीमती सुमन पटयाल ने सभी गर्ल्स का मार्गदर्शन किया और उन्हें जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली छात्राओं को प्रमाण पत्र भी सौंपे। प्रिंसिपल ने कहा की हम हिमाचल प्रदेश में सेन ओवरसीज द्वारा निरंतर दी जा रही गर्ल्स को सेल्फ डिफेन्स ट्रेनिंग को उत्तम मानते है और हम उनकी पूरी टीम का धनयवाद करते है की वे ऐसे ही गर्ल्स को जीवन में प्रशिक्षित करते रहे | इस मौके पर मोनिका, पूजा, प्रियंका, ऋतू यादव, सरिता, प्रेम शर्मा और अन्य स्टाफ मौजूद रहा।

Related posts