RHNN
Uncategorizedकिड्स कार्नरट्रेंडिंग न्यूज़युवात्मालोकमंच

शिमला में 15 साल की लड़की ने फंदा लगा कर दी जान

शिमला-28 जून (rhnn) : राजधानी शिमला में 15 वर्षीय लड़की के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। लड़की शहर के एक प्राइवेट स्कूल में 10वीं कक्षा की छात्रा थी। स्कूल से घर आने के बाद इस लड़की ने दरवाजे से लटककर फंदा लगा लिया। परिवार वालों ने जब लड़की को फंदे से लटका देखा, तो उसे तुरंत उपचार के लिए आइजीएमसी अस्पताल ले गए।

अस्पताल में डाक्टरों ने लड़की को मृत घोषित करार दिया। बालूगंज थाना के तहत आने वाले (कोमली बैंक) विक्ट्री टनल के पास यह मामला पेश आया है। लड़की का परिवार 10 से ज्यादा वर्षों से यहां किराये के मकान में रहता है। लड़की ने आत्महत्या क्यों कि इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related posts