RHNN
Uncategorizedक्राइमयुवात्मालोकमंच

विजिलेंस के हाथ चढ़े रिश्वत लेने वाले दो पत्रकार, गिरफ्तार

शिमला-09 जुलाई (rhnn) : राज्य विजिलेंस ने दो पत्रकारों को वसूली करने के मामले में रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। विजिलेंस ने इन पत्रकारों के खिलाफ विजिलेंस थाना धर्मशाला में मामला दर्ज किया है। विजिलेंस के मुताबिक दोनों पत्रकार स्कूल चेयरमैन से उनके स्कूलों के बारे में खबरें प्रसारित न करने की एवज 50-50 हजार रुपए की मांग कर रहे थे। इस बारे में स्कूल के चेयरमैन ने विजिलेंस को शिकायत दी थी। चेयरमैन ने शिकायत में कहा है कि दोनों पत्रकार उनके स्कूलों के बारे में झूठी खबरें प्रसारित करने की धमकी दे रहे थे।


खबरें प्रसारित न करने की एवज ये पत्रकार शिकायतकर्ता से पैसे की मांग कर रहे थे। चेयरमैन ने इसकी शिकायत धर्मशाला विजिलेंस थाना में दी थी। विजिलेंस ने शिकायत आने के बाद दोनों पत्रकारों पर निगरानी रखी और इनक 25 हजार रुपए नगद और 25 हजार रुपए के चैक के साथ रंगे हाथों पकड़ा। विजिलेंस अधिकारियों के अनुसार दोनों आरोपी पत्रकारों को गिरफ्तार कर लिया गया है, इस मामले की जांच जारी है।

Related posts

19:29