RHNN
Uncategorizedट्रेंडिंग न्यूज़लोकमंच

अमेरिकी टैरिफ के खिलाफ किसानों का हल्ला बोल

शिमला 13 अगस्त 2025 (RHNN) : संयुक्त किसान मोर्चा के देशव्यापी आह्वान पर बुधवार को हिमाचल किसान सभा और सेब उत्पादक संघ के बैनर तले प्रदेशभर में प्रदर्शन हुए। शिमला जिले के रोहड़ू उपमंडल में कोटखाई, जुब्बल, नावर, देवरी घाट और चौहारा सहित कई ग्रामीण इकाइयों के महिला-पुरुष किसानों ने रामलीला मैदान में एकत्र होकर अमेरिकी टैरिफ और भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने जुलूस की शक्ल में मुख्य बाजार और बस स्टैंड होते हुए एसडीएम कार्यालय तक मार्च किया। इस मौके पर सेब उत्पादक संघ राज्य कमेटी सदस्य संजय चौहान, सुशांत बसोली और रमन थारटा ने किसानों को संबोधित किया। वक्ताओं ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर 50% टैरिफ लगाने और रूस के साथ तेल व्यापार को लेकर जुर्माने की धमकी की कड़ी आलोचना की।

किसानों ने राष्ट्रपति को संबोधित मांगपत्र नायब तहसीलदार के माध्यम से सौंपा। इसमें हिमाचल हाईकोर्ट के 5 अगस्त के आदेश से आपदा प्रभावितों, भूमिहीनों और सीमांत किसानों पर मंडरा रहे संकट को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करने की मांग की गई। इसके अलावा, वन संरक्षण अधिनियम 1980 और वन अधिकार अधिनियम 2006 में संशोधन कर प्रभावितों को कृषि, आवास और छोटे व्यवसाय के लिए भूमि आवंटन की छूट देने की मांग की गई। संघ ने जमीन और घरों से बेदखली पर रोक, किसानों को कम से कम 5 बीघा कृषि भूमि और 3 बिस्वा आवासीय भूमि देने, सेब पर आयात शुल्क 100% करने, और मण्डी मध्यस्थता योजना (MIS) के बजट में कटौती समाप्त कर A ग्रेड सेब 80, B ग्रेड 60 और C ग्रेड 30 रुपये प्रति किलो खरीद दर तय करने की मांग भी उठाई।

Related posts