RHNN
Uncategorizedट्रेंडिंग न्यूज़लोकमंच

सैहब कर्मियों का 25 अगस्त से अनिश्चितकालीन आंदोलन

शिमला 14 अगस्त 2025 (RHNN) : सीटू बैनर तले सैहब सोसाइटी वर्करज़ यूनियन ने 25 अगस्त से अनिश्चितकालीन आंदोलन का ऐलान किया है। बुधवार को कालीबाड़ी हॉल में आयोजित आम सभा में गार्बेज कलेक्टर, सुपरवाइजर, रोड़ स्वीपिंग स्टाफ सहित सैकड़ों कर्मियों ने नगर निगम प्रशासन की मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ संघर्ष का निर्णय लिया।

सीटू प्रदेशाध्यक्ष विजेंद्र मेहरा, जिला सचिव रमाकांत मिश्रा, विवेक कश्यप, यूनियन अध्यक्ष जसवंत सिंह व महासचिव ओमप्रकाश ने कहा कि मांगों में नियमितीकरण, क्यूआर कोड योजना रद्द करना, आउटसोर्स प्रथा खत्म करना, नियमित कर्मियों के बराबर वेतन, 39 छुट्टियां, अतिरिक्त कार्य का अतिरिक्त वेतन व ईपीएफ बकाया जमा शामिल हैं। नेताओं ने आरोप लगाया कि नगर निगम घरों की मैपिंग हेतु क्यूआर कोड स्कैनिंग पर ढाई करोड़ रुपये खर्च कर रहा है, जबकि इससे 150 अतिरिक्त मजदूरों की भर्ती या तीन साल तक 15-15 हजार रुपये बोनस दिया जा सकता है। यूनियन ने सुप्रीम कोर्ट, 15वें भारतीय श्रम सम्मेलन व सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुरूप 26 हजार रुपये मासिक वेतन देने की मांग की है।

Related posts