RHNN
एजुटेन्मेंटट्रेंडिंग न्यूज़धर्म-संस्कृतियुवात्मालोकमंच

नन्हे बच्चों ने मनाया स्वतंत्रता दिवस

शिमला 14 अगस्त 2025 (RHNN) : स्वतंत्रता दिवस के पर्व के आयोजन के तहत सैंपलिंग प्ले स्कूल, लक्कड़ बाज़ार, शिमला में देशभक्ति और उल्लास का विशेष माहौल रहा। विद्यालय परिसर राष्ट्रीय ध्वज, रंग-बिरंगे गुब्बारों और सजावट से सुसज्जित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्या द्वारा ध्वजारोहण और राष्ट्रगान के साथ हुई, जिसके बाद बच्चों ने आकर्षक फैंसी ड्रेस प्रस्तुति दी।

इस अवसर पर नन्हे-मुन्ने बच्चों ने स्वतंत्रता संग्राम के महानायकों की वेशभूषा धारण कर सबका मन मोह लिया। कोई महात्मा गांधी बनकर सत्य और अहिंसा का संदेश दे रहा था, तो कोई चंद्रशेखर आज़ाद के साहसिक अंदाज़ में क्रांति का उद्घोष कर रहा था। रानी लक्ष्मीबाई के रूप में एक नन्ही छात्रा ने ‘मैं अपनी झांसी नहीं दूंगी’ का अद्भुत अभिनय किया, जबकि सुभाष चंद्र बोस बने बच्चों ने ‘तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आज़ादी दूंगा’ का नारा गूंजाया।

सारे जहां से अच्छा यह हिंदुस्तान हमारा और अन्य देश भक्ति के गीतों पर नृत्य कर बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्राचार्या कुसुम कुठियाला ने अपने संबोधन में कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों में देशभक्ति की भावना और अपने महान स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति सम्मान का भाव प्रबल होता है। उन्होंने सभी शिक्षकों, अभिभावकों और बच्चों को सफल आयोजन के लिए बधाई दी ।

Related posts