शिमला 27 सितंबर 2025 (RHNN) : सेंट एडवर्ड्स स्कूल ने शनिवार को फेस्टिविस्टा-2025 के अंतर्गत वरिष्ठ वर्ग का वार्षिक उत्सव अपार भव्यता और गरिमा के साथ मनाया। समारोह के मुख्य अतिथि राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, हिमाचल प्रदेश के महानिरीक्षक तथा विद्यालय के 1989 बैच के पूर्व छात्र श बिमल गुप्ता रहे। उन्होंने विद्यालय प्रांगण में पौधा रोपण कर समारोह का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की शुरुआत ध्वज के औपचारिक प्रवेश, विद्यालय गान और एनसीसी कैडेट्स के अनुशासित मार्च पास्ट से हुई। इस अवसर पर 4/1 गोरखा रेजिमेंट के नायक मंगल गुरूंग को एनसीसी कैडेट्स को प्रशिक्षण देने के लिए सम्मानित किया गया।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने विद्यालय की सौ वर्ष की गौरवमयी यात्रा को जीवंत कर दिया। इनमें मुख्य आकर्षण विषयगत प्रस्तुति “युगम् – ए स्पेक्ट्रम ऑफ़ टाइम” रही, जिसने अपनी गहनता और भव्यता से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मुख्य अतिथि बिमल गुप्ता ने अपने छात्र जीवन की यादें साझा कीं और विद्यार्थियों को अनुशासन, सेवा और ईमानदारी को जीवन का आधार बनाने का संदेश दिया। प्रधानाचार्य रेवरेंड फादर अनिल सिक्वेरा ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। कार्यक्रम का समापन गगनभेदी नारे ‘हेल सेंट एडवर्ड्स, हेल!’ के साथ हुआ।