RHNN
Uncategorizedट्रेंडिंग न्यूज़लोकमंच

भारी बारिश और भूस्खलन से हाहाकार, सभी के लिए पीड़ादायक समय : सुक्खू

शिमला 03 सितम्बर 2025 (RHNN) : हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश और भूस्खलन से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इस आपदा में कई परिवारों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि यह हम सभी के लिए अत्यंत पीड़ादायक समय है और मेरी संवेदनाएं शोक-संतप्त परिवारों के साथ हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के अलग-अलग हिस्सों में हालात अभी भी गंभीर बने हुए हैं। किन्नौर के वांगटू में ब्लॉक पॉइंट पर खड़ी गाड़ियों पर पत्थर गिरने से भारी नुकसान हुआ है। कई जगह नदियां-नाले उफान पर हैं, सड़कें क्षतिग्रस्त हुई हैं और भूस्खलन की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं।

उन्होंने बताया कि राज्य सरकार और राहत दल लगातार दिन-रात एक कर लोगों की मदद में जुटे हैं। “मैं स्वयं भी जिलों के अधिकारियों के संपर्क में हूँ और हालात पर नज़र बनाए हुए हूँ,” उन्होंने कहा। सीएम सुक्खू ने जनता से अपील की कि प्रशासन द्वारा जारी एडवाइजरी का पालन करें। जोख़िम वाले इलाकों से दूर रहें और अनावश्यक यात्रा से बचें। उन्होंने कहा कि लोगों की सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

Related posts