शिमला 03 सितम्बर 2025 (RHNN) : ठाकुर रामलाल स्पोर्ट्स हॉस्टल जुब्बल की तीन प्रतिभाशाली बेटियों का चयन चीन के शांगलुओ में आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय कोचिंग कैंप के लिए हुआ है। यह कैंप 4 से 13 दिसंबर, 2025 तक चलेगा और इसके जरिए आईएसएफ अंडर-15 गर्ल्स वॉलीबॉल चैम्पियनशिप की तैयारी होगी। राष्ट्रीय स्तर पर चयनित खिलाड़ियों में जुब्बल हॉस्टल की ख्याति धानटा ने पहला स्थान हासिल किया है, जबकि रिया और प्रीति भी इस कैंप के लिए चुनी गई हैं। एक ही हॉस्टल से तीन बेटियों का चयन अपने आप में ऐतिहासिक उपलब्धि है।
इस सफलता का श्रेय प्रदेश के शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर की खेलों को लेकर दूरदर्शी सोच और हॉस्टल में आधुनिक सुविधाएँ उपलब्ध करवाने की पहल को दिया जा रहा है। वहीं निदेशक स्कूल शिक्षा आशीष कोहली और अतिरिक्त निदेशक बी.आर. शर्मा के पारदर्शी प्रयासों को भी विशेष सराहना मिली है। स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा और हॉस्टल के संचालक बलवंत झोहटा के मार्गदर्शन को भी इस सफलता का आधार माना जा रहा है। प्रदेश सरकार और खेल जगत का मानना है कि यह गौरवशाली उपलब्धि न केवल जुब्बल की इन तीनों बेटियों बल्कि पूरे हिमाचल के युवाओं के लिए प्रेरणा बनेगी।