सुंदरनगर/शिमला 03 सितम्बर 2025 (RHNN) : सुंदरनगर उपमंडल के जंगमबाग क्षेत्र में हुए भूस्खलन में अब तक छह लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें पांच लोग वे हैं, जो भूस्खलन की चपेट में आए दो मकानों में रह रहे थे, जबकि एक स्कूटी सवार भी मलबे की चपेट में आ गया।बीती रात से लगातार सर्च ऑपरेशन चल रहा है।
इस अभियान की निगरानी मंडी के उपायुक्त अपूर्व देवगन स्वयं मौके पर कर रहे हैं। अधिकारियों की इस तरह की मौजूदगी से जहां राहत कार्यों में तेजी आई है, स्थानीय लोगों का कहना है कि आपदा की हर घड़ी में उपायुक्त मंडी और पुलिस अधीक्षक मौके पर मौजूद रहते हैं। फोटो में स्पष्ट देखा जा सकता है कि डीसी मंडी खुद राहत एवं बचाव कार्यों की निगरानी कर रहे हैं।