RHNN
Uncategorizedट्रेंडिंग न्यूज़लोकमंच

बारिश का कहर, मलबे में दबने से पिता पुत्री की मौत

शिमला 01 सितम्बर 2025 (RHNN) : विकास खंड मशोबरा के ग्राम पंचायत बलोग के उप ग्राम डोब में रात को भारी बारिश के कारण विरेन्द्र शर्मा सुपुत्र जयसिंह (उम्र 35 वर्ष) एवं उनकी छह वर्षीय बेटी की मलवे में दबने से हुई दर्दनाक मौत का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है। इस दुखद घटना में उनकी गौशाला भी पूरी तरह ध्वस्त हो गई है।

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री राणा अनिरुद्ध सिंह ने इस अपूरणीय क्षति पर गहरा शोक और संवेदना प्रकट किया। शिमला से बाहर होने के कारण उन्होंने पीड़ित परिवार से दूरभाष पर बातचीत कर उन्हें ढांढस बंधाया एवं उनका दुःख साझा किया। साथ ही प्रशासन को तुरंत राहत कार्य शुरू करने एवं प्रभावित परिवार को हरसंभव सहायता देने के निर्देश दिए हैं।

Related posts