शिमला 15 अगस्त 2025 (RHNN) : इनर व्हील क्लब शिमला मिडटाउन ने स्वतंत्रता दिवस बड़े सम्मान और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया — अन्नाडेल में भारतीय सेना के जांबाज़ जवानों के साथ और दसाना में बच्चों व स्थानीय समुदाय के सदस्यों के साथ। अन्नाडेल में कार्यक्रम की शुरुआत क्लब की सदस्याओं द्वारा जवानों को बैज और स्टोल पहनाकर सम्मानित करने से हुई। इसके बाद जवानों के साथ मिलकर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया गया। सैनिकों ने क्लब की सदस्याओं के लिए हाई-टी का आयोजन किया, जिसमें सभी ने साथ बैठकर चाय का आनंद लिया और देशभक्ति गीत गाए। वातावरण में गर्व, एकता और भावनाओं की लहर महसूस की गई।
दसाना में, आंगनबाड़ी केंद्र में स्थानीय स्कूल के बच्चों और जन कल्याण समिति के सदस्यों की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया गया। बच्चों में देशभक्ति और खुशी फैलाने के लिए उन्हें चॉकलेट और उपहार वितरित किए गए। इस आयोजन का उद्देश्य बच्चों के मन में देश के प्रति गर्व और जिम्मेदारी की भावना जागृत करना था। इन आयोजनों ने क्लब के इस विश्वास को और मजबूत किया कि सच्ची स्वतंत्रता एकता, सम्मान और राष्ट्र की सेवा में निहित है। यह दिन न केवल हमारे सैनिकों के बलिदानों के प्रति सम्मान का प्रतीक बना, बल्कि नई पीढ़ी में भाईचारे और देशभक्ति के मूल्यों को भी प्रोत्साहित किया। उपस्थित सदस्य: क्लब अध्यक्ष नेहा शर्मा, क्लब संपादक नमिता अग्रवाल, तथा सदस्याएँ अनीता गुप्ता, कामिनी, नीलू सूद, गीता खर्बंदा, नीलम अग्रवाल, सुरिंदर गुज्राल, अनीता और सतविंदर।