RHNN
Uncategorizedट्रेंडिंग न्यूज़नारी शक्तियुवात्मालोकमंच

निरंकारी भवन जाठिया देवी में रक्तदान शिविर, 35 यूनिट रक्त एकत्र

शिमला 24 अगस्त 2025 (RHNN) : सतगुरु माता सुदीक्षा महाराज के आशीर्वाद से संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन की ओर से जाठिया देवी स्थित निरंकारी भवन में रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन क्षेत्रीय संचालक आदरणीय नरेंद्र कश्यप ने किया।आईजीएमसी शिमला से पहुंचे डॉ. सिद्धार्थ गोयल व उनकी टीम ने रक्तदाताओं से 35 यूनिट रक्त एकत्रित किया। इस अवसर पर फायल संयोजक एरिया की विभिन्न शाखाओं—सायरी, डग्याना, फायल समेत आसपास के संतों ने बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाई।

बाबा हरदेव सिंह जी महाराज का अमर संदेश “रक्त नाड़ियों में बहे, नालियों में नहीं” को याद करते हुए वक्ताओं ने कहा कि रक्तदान मिशन की आध्यात्मिक सेवा का अभिन्न हिस्सा है। यही प्रेरणा आज भी हर निरंकारी भक्त को सेवा और समर्पण की राह पर अग्रसर करती है। संत निरंकारी मिशन के प्रतिनिधियों ने बताया कि यह महाअभियान केवल रक्तदान तक सीमित नहीं, बल्कि सतगुरु माता सुदीक्षा महाराज की करुणा, सेवा और मानवता के संदेश को जीवन में उतारने का सजीव माध्यम है। मिशन का उद्देश्य मानवता को सर्वोच्च धर्म मानते हुए समाज में एकता और सेवा की भावना को मजबूत करना है।

Related posts