RHNN
Uncategorizedट्रेंडिंग न्यूज़युवात्मालोकमंच

धरोगड़ा में “मंत्री आपके द्वार कार्यक्रम” का आयोजन

शिमला 24 अगस्त 2025 (RHNN) : शिमला ग्रामीण के दो दिवसीय दौरे के दौरान लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री ने “मंत्री आपके द्वार कार्यक्रम” के तहत धरोगड़ा में जन शिकायतें सुनी। इस दौरान कई शिकायतों का मौके पर ही निपटारा किया गया। स्थानीय ग्राम पंचायत प्रधान खीमेश कश्यप और उप प्रधान दलीप वर्मा ने मंत्री को शॉल टोपी पहनाकर सम्मानित किया। प्रधान युवक मंडल डमोग़ महेश भंडारी ने भी कैबिनेट मंत्री को सम्मानित किया। इस अवसर पर जनसभा को संबोधित करते हुए विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि धरोगड़ा-दलोग़ घाटी सड़क के निर्माण कार्य को निर्धारित समय में पूरा किया जाएगा। इसके लिए अतिरिक्त 20 लाख रुपए भी जारी कर दिए गए है। इस सड़क निर्माण में हो रही देरी को लेकर वन विभाग के अधिकारियों के साथ विशेष बैठक की जाएगी ताकि सारी औपचारिकताएं शीघ्र पूरा किया जाए।

पंदोआ खड्ड से केल बागड़ी उठाऊ पेयजल योजना का निर्माण कार्य 25 करोड़ रुपए से पूर्ण होने जा रहा है। आगामी कुछ महीने में इस योजना का लोकार्पण किया जाएगा। इस योजना से 6 पंचायतों के लोगों को 24 घंटे पानी की आपूर्ति होगी। पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने इस योजना का शिलान्यास किया था और यह उनका ड्रीम प्रोजक्ट था जो जल्द ही पूरा हो रहा है। उन्होंने कहा कि धरोगड़ा पंचायत में लोक निर्माण विभाग के तहत 10 करोड़ रुपए की लागत से विकास कार्य हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि विधायक निधि से 16 लाख रुपए इस पंचायत के लिए दिए जा चुके है।
उन्होंने कहा कि गोलू-पलगेड सड़क निर्माण कार्य अंतिम चरण में चल रहा है। विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए है कि कार्य को तुरंत पूरा किया जाए। इसी प्रकार, कंडा से लूहनू सड़क निर्माण के लिए एस्टीमेट बनाने के निर्देश लोक निर्माण विभाग को दिए गए है जिसके बाद बजट मुहैया करवाया जाएगा।

कैबिनेट मंत्री ने डमोग देव स्थल में निर्माणाधीन सामुदायिक भवन के लिए विधायक निधि से 02 लाख रुपए पंचायत के मध्यम से मुहैया करवाने की घोषणा की। इसके अलावा पंचायत में 03 लाख रुपए विकास कार्यों के लिए विधायक निधि से देने की घोषणा की। लोक निर्माण मंत्री ने निर्माणाधीन धरोगड़ा-दलोग़ घाटी सड़क का निरीक्षण किया। पिछले लंबे समय से सड़क निर्माण कार्य अधर में लटका हुआ है। मंत्री ने निर्देश दिए कि सड़क निर्माण को पूर्ण करने के लिए अन्य विकल्पों की तलाश की जाए।

Related posts