चंबा/शिमला 10 सितम्बर 2025 (RHNN) : हाल ही में हुई भारी बरसात से हुए नुकसान का जायजा लेने बुधवार को राज्यसभा सांसद हर्ष महाजन चंबा पहुंचे। उनके साथ नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल, पूर्व विधायक विक्रम जरयाल और जिला अध्यक्ष धीरज नरयाल भी मौजूद रहे।
नेताओं ने प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और स्थानीय लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं जानीं। उन्होंने प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।