RHNN
Uncategorizedट्रेंडिंग न्यूज़लोकमंच

गेयटी में ललित कला अकादेमी ने आठ युवा कलाकारों को किया सम्मानित

शिमला 15 सितंबर 2025 (RHNN) : ललित कला अकादेमी, नई दिल्ली संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार ने गेयटी थियेटर शिमला स्थित क्षेत्रीय केंद्र में आयोजित समारोह में आठ युवा कलाकारों को छात्रवृत्ति प्रदान कर सम्मानित किया। इन कलाकारों को एक वर्ष तक प्रति माह 20 हजार रुपये की छात्रवृत्ति मिलेगी।इस अवसर पर अकादेमी के उपाध्यक्ष डॉ. नन्द लाल ठाकुर मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने ललित कला दीर्घा में चयनित स्कॉलर्स को सम्मान चिन्ह प्रदान किए। डॉ. ठाकुर ने कहा कि संस्कृति मंत्रालय द्वारा छात्रवृत्तियों की संख्या 40 से बढ़ाकर 75 करना कला जगत के लिए एक बड़ा कदम है।इस वर्ष चयनित कलाकारों में हिमाचल प्रदेश से सचिन कुमार मेहता और उत्तराखंड से प्रज्ञा शाह, शानू शर्मा, दिव्या गुप्ता, सुगम गौड, श्रेया रावत, अमित कुमार और अकर्षण बौरा शामिल हैं।

डॉ. ठाकुर ने प्रदेश के युवा कलाकारों से आह्वान किया कि आने वाले वर्षों में अधिक से अधिक आवेदन करें ताकि दृश्य कला को और अधिक संरक्षण और प्रोत्साहन मिल सके। उन्होंने कहा कि शिमला क्षेत्रीय केंद्र लगातार कला गतिविधियों का केंद्र बना हुआ है और युवाओं को इससे बड़ा मंच मिल रहा है।

Related posts