RHNN
Uncategorizedट्रेंडिंग न्यूज़नारी शक्तिलोकमंच

कलाकारों ने विकासखंड टूटू और चौपाल में लोगों को किया जागरूक

शिमला 15 सितंबर 2025 (RHNN) : हिमाचल सरकार की अनुसूचित जाति कल्याण योजनाओं को लेकर प्रदेशव्यापी प्रचार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में शिमला जिला में आज इस विशेष अभियान के तहत सूचना एवं जन संपर्क विभाग के नाट्य दल त्रिमूर्ति रंगमंच के कलाकारों द्वारा विकासखंड टूटू की ग्राम पंचायत शोघी के गोरो कनौण व ग्राम पंचायत जनोल के काइना तथा भगवती सांस्कृतिक मंडल शंठा के कलाकारों द्वारा विकासखंड चौपाल की ग्राम पंचायत बम्टा व नेरवा में गीत-संगीत और नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से लोगों को सरकारी कल्याणकारी योजनाओं और उनके लाभ प्राप्त करने की प्रक्रिया की जानकारी दी गई।

इस अवसर पर कलाकारों ने अनुवर्ती कार्यक्रम, स्वर्ण जयंती आश्रय योजना/गृह अनुदान, कंप्यूटर एप्लीकेशन समवर्गी क्रिया-कलापों के अंतर्गत दक्षता योजना तथा अंतर्जातीय विवाह पुरस्कार योजना के बारे में विस्तृत जानकारी उपलब्ध करवाई। इसके अतिरिक्त, कलाकारों द्वारा नशा मुक्ति और सामाजिक जागरूकता पर भी विशेष बल दिया गया। इस अभियान का उद्देश्य योजनाओं की जानकारी सीधे लोगों तक पहुंचाना और सामाजिक जागरूकता बढ़ाना है। इस अवसर पर गोरो कनौण के वार्ड सदस्य दिनेश कश्यप, काइना की बीओ उमा देवी, ग्राम पंचायत नेरवा की आशा वर्कर रीता, ग्राम पंचायत बम्टा के उप-प्रधान योगेश सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Related posts